कुछ करना
करके दिखाना
दिखावटी करना
कुछ तो करना, करते रहना
कभी, कुछ ना करना
ताकि कुछ हो जाये
कभी, कुछ ना करना
ताकि कुछ कर पाएं
कभी कुछ करना ताकि कुछ पाएं
कभी कुछ करना की कुछ खो ना जायें
कुछ करना, ना करपाना
कभी कुछ ना करने पर भी कुछ हो जाना
जब दोनों ही किये नहीं मैंने
तो क्यूँ भला कुछ करूँ कभी
ये कुछ ना करने की इच्छा कुछ करने आई है
यह आलस नहीं
-----------------------
कुछ करें तो पूरा करें
आधे कटे हीरे में भी, तराशने वाले की बदनामी है
और महाभारत की तो जीत भी नहीं कहलाई बेमानी है
और कुछ तो हो ही रहा है अभी
तो कुछ ना करने का सवाल ही नहीं|
No comments:
Post a Comment